मोती हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

0
9

जिला कलेक्टर के साथ केजड़ीवाल, पाटोदिया, तुलस्यान व केडिया रहे मौजूद

झुंझुनूं । अजीज जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित शहर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज में संस्थापक सेठ मोतीलाल झुंझुनूंवाला की स्मृति में अखिल राजस्थान अंतर महाविद्यालय मोती हिंदी वाद विवाद प्रतियोगिता जिसका विषय कृत्रिम बुद्विमता के विकास से मानवता को मदद मिलेगी पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण कुमार गर्ग, विशिष्ट अतिथि मोतीलाल शिक्षण संस्थान पूर्व छात्र समिति के अध्यक्ष एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, सचिव सीए पवन केडिया, सह सचिव डॉ. डीएन तुल्यस्यान, कोषाध्यक्ष सीए मनीष मित्तल, श्री गोपाल गौशाला के मंत्री प्रदीप पाटोदिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. आरएस निर्वाण ने की। प्राचार्य ने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता के आयोजक सेठ मोतीलाल शिक्षण संस्थान पूर्व छात्र समिति एवं कन्हैयालाल पौद्दार सीथल वाले रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने डॉ. अरुण कुमार गर्ग ने अपने उद्बोधन में हार एवं हताशा को अलग-अलग रखते हुए निरंतर सीखने एवं दृढ़ इच्छा के साथ आगे सही पथ पर लगातर आगे बढने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि श्रवण केजड़ीवाल ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सतत विकास के लिए सही लक्ष्य का चयन कर पूर्ण एकाग्रता से अध्ययन करने एवं श्रेष्ठ परिणाम देने के लिए प्रेरित किया। इस प्रतियोगिता मे विभिन्न महाविद्यालय के 54 प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष मे अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एसपीके महिला बीएड कॉलेज के प्रियांशु, द्वितीय स्थान मरूधरा बीएड कॉलेज के सुनिलकुमार, तृतीय स्थान जीएचएस कॉलेज चुरू की योगिता ढूकिया ने प्राप्त किया। चल वैजयंती सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जीएसएस कॉलेज चिड़ावा ने प्राप्त की। प्रथम विजेता को 11 हजार रूपए, द्वितीय स्थान को 7100 रूपए एवं तृतीय स्थान को 3100 रूपए नगद एवं सभी प्रतिभागियों को 200 नगद सांत्वाना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंध समिति सचिव जीएल शर्मा ने सभी विजेताओं को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की। इस प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. विकस भड़िया एवं मुकेश कृष्णियां उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनिता कटेवा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बीएल शर्मा एवं डॉ. मुकेष शर्मा ने की।

चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास

कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here