चारणवास की बेटी नीतू का कांस्टेबल भर्ती में चयन हुआ

0
12
Screenshot

झुंझुनूं । अजीज जांगिड़
प्रतापपुरा के गांव चारणवास की नीतू कुमारी ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। आवाम ग्रुप झुंझुनूं एवं एफर्ट्स टीम के आर्थिक सहयोग से मिली छात्रवृत्ति और नीतू की कड़ी मेहनत ने उन्हें राजकीय सेवा में चयन दिलाया। नीतू ने बताया कि उन्होंने आवाम ग्रुप से मिली छात्रवृत्ति के आधार पर द प्रकाश कोचिंग सीकर के मार्गदर्शन में रहकर तैयारी की। जिसके बाद उन्होंने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल की। नीतू का कहना है कि वे पुलिस में उच्च अधिकारी के रूप सेवा दे इसके लिए भी आगे प्रयास करती रहूंगी। उन्होंने बताया कि पुलिस में आकर अब समाज में सामाजिक सुधार और विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहतर प्रयास करूंगी। उन्होंने अपने माता-पिता, गुरुजनों, आवाम ग्रुप व द प्रकाश कोचिंग सीकर को सफलता का श्रेय दिया। इधर नीतू के पिता नरेंद्र कुमार, माता परमेश्वरी देवी, भाई अंकित, अर्पित, बहन रेणु एवं आवाम ग्रुप के सीताराम बास-बुड़ाना समेत अन्य ने खुशियां मनाई।

चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास

कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here