अरावली बचाने को लेकर पीपल्स ग्रीन पार्टी का पैदल मार्च, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
31

प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी बोले— अरावली के विनाश के खिलाफ सड़क से संसद तक होगा संघर्ष

चूरूर। पीपल्स ग्रीन पार्टी की ओर से अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण की मांग को लेकर रविवार को पैदल मार्च निकाला गया। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन से आपणी योजना स्थित कलेक्ट्रेट तक यह मार्च आयोजित किया गया, जिसके पश्चात जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने कहा कि पीपल्स ग्रीन पार्टी अरावली पर्वतमाला को किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुधांशु के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यापक जनआंदोलन चलाया जाएगा। अरावली केवल पहाड़ नहीं, बल्कि पर्यावरण संतुलन, जल संरक्षण और जैव विविधता की रीढ़ है।मार्च के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में नारे लगाए और सरकार से अरावली क्षेत्र में खनन व अन्य विनाशकारी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की।इस मौके पर जिला प्रभारी आलम अली खान, प्रदेश सचिव रणवीर सांगवान, प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र सिंह शेखावत, शेखर बागड़ी, शंकर लाल, महावीर मिटावा, ओम प्रकाश खड़ोलिया सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास

कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here