साकराय धाम में मां शाकंभरी का 27वां प्राकट्य महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

0
5

धार्मिक अनुष्ठान, शोभायात्रा, भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित, देशभर से श्रद्धालु लेंगे भाग

नवलगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़

श्री शाकंभरी सेवादार परिवार मुकुंदगढ़ की ओर से सकराय धाम शाकंभरी माता मदिर में मां शाकंभरी का 27वां प्राकट्य महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। डूंडलोद निवासी महेश कुमार भूत व अशोक भूत ने बताया कि महोत्सव में महंत दयानाथ महाराज के सानिध्य में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में जयपुर के आचार्य पूरणमल शर्मा के आर्चात्सव में पूजा अर्चना की जाएगी। जिसमें हैदराबाद के राजकुमार केडिया बतौर मुख्य यजमान भाग लेंगे। मुबंई प्रवासी नरेश भूत, महेश अग्रवाल, मुकेश मोदी, मनीष जालान बतौर मुख्य कार्यकर्ता होंगे। दो जनवरी को सुबह नौ बजे नाथजी की गौशाला से विशाल शोभायात्रा, दोपहर 12 बजे से राजकुमार रीना ग्रुप दिल्ली की आरे से नृत्य नाटिका का आयेजन होगा। विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें मुबंई के भजन सम्राट राकेश कुमार बावलिया भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। दोपहर दो बजे से डूंडलोद विद्यापीठ की छात्रों की ओर से भजनमय गीतों पर सांस्कृतिक काय्रकमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। महाप्रसादी का आयोजन होगा। जिसमें बडी संख्या में भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे। मुंबई प्रवासी डूंडलोद निवासी रमेश घासीलाल कानोडिया की ओर धार्मिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा। दो जनवरी सुबह आठ बजे डूंडलोद से बडी संख्या में श्रद्धालुओं की बस रवाना होगी।

चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास

कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here