पाठ्य सामग्री व ड्रेस वितरण दान नहीं अपनों का सहयोग है – ओमनाथ महाराज

0
7

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गोविंदराम बासोतिया चैरिटेबल ट्रस्ट नवलगढ़ के आर्थिक सहयोग व ब्राह्मण समाज जिला झुंझुनूं के संयोजन मे यातायात पुलिस थाने के पास स्थित राजकीय सिटी स्कूल एव हरिजन बस्ती स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय प्राथमिक विद्यालय झुंझुनूं के 248 विद्यार्थियों बच्चों और बच्चियों को गौड़ ब्राह्मण महासभा के मुख्य संरक्षक भामाशाह गोविंदराम बासोतिया व उनके परिवार द्वारा विप्र फाउंडेशन के संरक्षक पूर्व नगरपरिषद आयुक्त राजेन्द्र जोशी, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा, गौड़ ब्राह्मण महासभा जिला महामंत्री शिवचरण पुरोहित, शिक्षा विभाग में संस्थापन अधिकारी अशोक हिसारिया, विप्र फाउंडेशन जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया व विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री पूर्व प्लानिंग जॉइंट डायरेक्टर वशिष्ठ कुमार शर्मा के आतिथ्य में स्वर्गीय पुष्पा देवी बासोतिया के जन्मदिवस पर जरूरतमंद सरकारी स्कूल के बच्चों को कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए ओवरकोट, चरण पादुका, जुराब, फूड पैकेट व पाठ्य सामग्री आदि जरूरत की वस्तुएं निशुल्क वितरण की गई। इस अवसर पर श्री चंचलनाथ टीला पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि बासोतिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इन सभी बच्चों को आवश्यक वस्तुए दान स्वरूप नहीं बल्कि सहयोग के रूप में प्रदान कर एक उदाहरण पेश किया है। जिससे सभी बच्चों मै आत्मसम्मान बढ़ेगा। कमलकांत शर्मा व शिवचरण पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि ट्रस्ट ऐसे नेक कार्य कर पुष्पा बासोतिया का नाम अमर कर रहे हैं। गोविंद बासोतिया अपने परिवार और समाज को संस्कार देकर अनुपम उदाहरण पेश कर रहे हैं। कार्यक्रम संयोजक गौड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेश उपाध्यक्ष एव विप्र फाउंडेशन जिला संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि इस अवसर पर सभी बच्चों से जर्नल नॉलेज के 21 प्रश्न पूछे गए। जिसमें सही उत्तर देने वाले 21 बच्चों को वातावरण अनुकूल उत्तम क्वालिटी की वॉटर बोतल व पाठ्य सामग्री देकर पुरुस्कृत किया गया। विद्यालय के बालक बालिकाओं के साथ पोषाहार बनाने वाली सहायिकाओं को भी स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर विकास पुरोहित, विप्र फाउंडेशन नगर अध्यक्ष अमित पांडे, पंडित हरिकिशन शुक्ला, विद्यालय प्राचार्या अनिता, अध्यापक तेजपाल सैनी, कमलेश गोदारा, नरेंद्र बुडानिया, अंकिता नेहरा, पंकज लाम्बा, सज्जाद हुसैन सहित विद्यालय कर्मचारियों ने वितरण कार्यक्रम में सहयोग दिया

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

चूरू में कांग्रेस की जन जागरण रैली, अरावली बचाओ और मनरेगा बदलाव के विरोध में प्रदर्शन

रिहाना रियाज चिश्ती के जन्मदिन पर चूरू में रक्तदान शिविर, युवाओं ने दिखाई सेवा भावना

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here