झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा झुंझुनूं के तत्वावधान में सेवारत फार्मासिस्ट की विभिन्न मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष विनोद टांडी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में स्वीकृत दवा वितरण केंद्रों एवं सबस्टोर की संख्या 8500 है। लेकिन 4000 दवा वितरण केंद्र बिना फार्मासिस्ट के ही चल रहे है। प्रदेश उपाध्यक्ष विकास चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दवा वितरण केंद्र तो स्वीकृत कर रखे है। परंतु बढ़ते रोगी हर के अनुपात में विशेषतः शहरी क्षेत्रों में फार्मासिस्ट के स्वीकृत पदों में आवश्यकतानुसार बढ़ोतरी नहीं हुए है। इसलिए ज्ञापन में राज्य सरकार से आगामी बजट में फार्मासिस्ट के पीएचसी, सीएचसी, उप जिला चिकित्सालय, जिला अस्पतालों में कुल 10 हजार 032 पदों की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में फार्मासिस्ट संरक्षक सतीश कुमार, सचिव पंकज लमोरिया, फार्मासिस्ट बृजमोहन आदि फार्मासिस्ट मौजूद रहे।














