महावीर इंटरनेशनल सनराइज व आशुतोष होम्योपैथिक औषधालय के संयुक्त तत्वावधान में 220 रोगियों की जांच
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं आशुतोष होम्योपैथिक औषधालय छावनी बाजार के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय केदारमल हलवाई की स्मृति में उनके परिवार द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। निवर्तमान अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान ने बताया कि चिकित्सा परामर्श शिविर में 220 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में रमाकांत हलवाई, डॉ. एसएन शुक्ला, श्यामसुंदर जालान, नागरमल जांगिड़, महेश कुमार मूंड, देवेंद्र कुमार गौड़, कैलाशचंद्र शर्मा, सुमेरसिंह कर्णावत, प्रदीप कुमार शुक्ला, डॉ. मूल सिंह, सहायक प्रमोद कुमार, डॉक्टर्स टीम व काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।















