हजारों की संख्या में अतिथियों ने बांटी जरूरतमंदों को कम्बल एवं फूड पैकेट
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं की 45वीं चार्टर नाईट स्थानीय मोदी रोड स्थित गाडिया टाउन हॉल में क्लब संरक्षक एमजेएफ लॉयन एसएन शर्मा के दिशा निर्देशन में मुख्य अतिथि लॉयंस इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-1 के प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन सुधीर वाजपेयी, प्रथम सह प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन आशुतोष वशिष्ठ, द्वितीय सह प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन आरएस मदान, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजड़ीवाल, रीजन चेयरमैन डॉ. एनएस नरुका एवं जोन चेयरपर्सन एमजेएफ लॉयन डॉ. कमल तापड़िया सहित अन्य क्लब पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुई। क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत ने सभा प्रारंभ करने की घोषणा की। लॉयन विनिता शर्मा द्वारा ध्वज वंदना तथा विश्व शांति के लिए एक मिनट की मौन प्रार्थना की गई। प्रथम उपाध्यक्ष एमजेएफ लॉयन योगेश खंडेलिया द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। क्लब कोषाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद जांगिड़ ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। वर्ष भर की सेवा व प्रशासनिक गतिविधियों का लेखा जोखा लॉयंस क्लब झुंझुनूं की ओर से सचिव गोपाल कृष्ण गुप्ता ने प्रस्तुत किया गया। पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजड़ीवाल द्वारा क्लब के 20 नए सदस्यों को लॉयंस क्लब्स इंटरनेशनल के बारे में जानकारी करवाते हुए उन्हें विधिवत शपथ ग्रहण करवाकर सदस्य घोषित किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के सेवाभावी सदस्यों का प्रांतीय पिन लगाकर सम्मान किया गया। समारोह में अतिथियों द्वारा एमजेएफ एवं चार्टर सदस्यों का, क्लब में शत प्रतिशत उपस्थिति वाले सदस्यों का, क्लब गतिविधियों के संयोजकों का, क्लब गतिविधियों में सहयोगी रहे सेवाभावी व्यक्तियो, दानदाताओं एवं क्लब के सक्रिय सदस्यों का सम्मान किया गया। समारोह में लॉयन जुगल किशोर पाटोदिया को जन्मदिवस की प्रांतपाल द्वारा बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह का कुशल संचालन लायन परमेश्वर हलवाई एवं एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान द्वारा बहुत ही शानदार एवं रोचक ढंग से किया गया। अतिथियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन लॉयन सदस्यों में प्रथम लॉयन शिवकुमार जांगिड़ को डॉ. कुंदनबाला जैन मेमोरियल ट्रॉफी, द्वितीय लॉयन एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार को डाबराईट ट्रॉफी, तृतीय लॉयन विनिता शर्मा को माई झुंझुनूं डॉट कॉम ट्रॉफी, शिवचरण हलवाई तथा एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान के सानिध्य में प्रदान की गई। इस अवसर पर क्लब की पत्रिका रश्मि पुंज का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया। जिसके प्रधान संपादक एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़, सह संपादक लॉयन शिवकुमार जांगिड़, दयाशंकर अरड़ावतिया, संपादक मंडल में शकुंतला पुरोहित, डॉ. बबिता कुमावत एवं एमजेएफ लॉयन मनोज सिंह टीकेएन थे। जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ अशोक सोनी ने बताया कि क्लब अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत ने अध्यक्षीय उद्बोधन एवं कार्यक्रम के संयोजक शिवकुमार जांगिड़ द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम समापन से पूर्व क्लब अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा अतिथियों को शॉल एवं प्रतीक चिह्न भेंट किए गए। समापन पर सभी के सम्मान में क्लब द्वारा रात्रिभोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संयोजक लॉयन शिवकुमार जांगिड़, एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार एवं लॉयन महिपाल सिंह थे। समारोह में प्रदीप शेरेवाला श्रीगंगानगर, हेमेंद्र तिवाड़ी ग्वालियर, मनोज शर्मा जयपुर, शेखावाटी के सीकर, चूरू, फतेहपुर, सुजानगढ़, रतनगढ़, तारानगर, सरदारशहर श्रीमाधोपुर एवं लॉयंस क्लब झुंझुनू गौरव के पदाधिकारी एवं सदस्यो का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
समारोह में भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ा, जगदीशप्रसाद पाटोदिया, सुशील पाटोदिया, शिवचरण हलवाई, लॉयंस क्लब झुंझुनूं के डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़, डॉ. बबिता कुमावत, गोपाल कृष्ण गुप्ता, किशनलाल जांगिड़, शिवकुमार जांगिड़, एमजेएफ लॉयन योगेश खंडेलिया, एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास, डॉ. एनएस नरूका, रतनलाल शर्मा, शकुंतला पुरोहित, विनिता शर्मा, कैलाशचंद्र सिंघानिया, ओमप्रकाश जांगिड़, एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान, जुगलकिशोर पाटोदिया, एमजेएफ लॉयन डॉ. उमर कुरैशी, डाॅ. धर्मपाल कुमावत, एमजेएफ लॉयन मनोजसिंह टीकेएन, सुभाष पंसारी, प्रहलाद अग्रवाल, रामप्रताप कुमावत, एमजेएफ लॉयन श्यामसुंदर डालमिया, एमजेएफ लॉयन राजेश गुप्ता, बाबूलाल सोनी, श्यामसुंदर जालान नूआंवाला, एमजेएफ लॉयन रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, श्यामसुंदर टीबड़ा, पवन कुमार कुमावत, बुद्धिप्रकाश कांया, सीए मनीष मित्तल, श्यामसुंदर मोदी, मुबारिक अली पठान एवं अन्य गणमान्य जन बडी संख्या में उपस्थित थे।
अतिथियों ने बांटी जरूरतमंदों को कंबल
चार्टर नाइट से पूर्व गाडिया टाउन हॉल में निर्धन जरूरतमंदों को कंबल, क्लब सदस्यों एवं विभिन्न दानदाताओं के सौजन्य से एवं इन सभी जरूरतमंदों को फुड पैकेट सीए लॉयन दीनबंधु जालान मुंबई के सौजन्य से अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।















