जंक्शन की मांग को लेकर एक जनवरी से चलाएंगे अभियान

0
7

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन को रेलवे जंक्शन बनाने की मांग को लेकर शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति द्वारा एक जनवरी से झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन जन संघर्ष अभियान चलाया जाएगा। शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि एक जनवरी 2026 को दोपहर सवा बजे समिति द्वारा झुंझुनूं रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को रेलमंत्री, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एवं जयपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के नाम अलग-अलग मांग-पत्र सौंपे जाएंगे। इस अभियान में झुंझुनूं से होकर नई रेल सेवाओं का संचालन शुरू करवाने एवं यात्री सुविधाओं की विभिन्न मांगों को भी शामिल किया गया है। समिति अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि झुंझुनूं मांगे रेलवे जंक्शन जन संघर्ष अभियान में प्रमुख रूप से झुंझुनूं से चनाना, जसरापुर, खेतड़ी, निजामपुर, झुंझुनूं से बिसाऊ, चुरू, झुंझुनूं से मंड्रेला, पिलानी, सादुलपुर, झुंझुनूं से गुढ़ा, उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, नूआं से मंडावा, फतेहपुर शेखावाटी, रतनगढ़, चिड़ावा से सिंघाना, खेतड़ी, डाबला, नवलगढ़ से लोहार्गल, शाकंभरी, उदयपुरवाटी, नीमकाथाना के लिए नई रेल लाइने बिछाने की मांगे शामिल है। अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान में झुंझुनूं से होकर अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, पुणे, दिल्ली, हरिद्वार, कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीमाता वैष्णों देवी कटरा, उदयपुर सिटी, जोधपुर एवं श्रीगंगानगर के लिए नई रेल सेवाएं शुरू करने तथा झुंझुनूं से प्रतिदिन दोपहर बाद जयपुर के लिए एवं जयपुर से प्रतिदिन शाम को झुंझुनूं के लिए नई रेल सेवाएं शुरू करने की मांगे भी शामिल की गई है। अग्रवाल ने बताया कि इसके अतिरिक्त जन संघर्ष अभियान में सूरजगढ़, चिड़ावा, रतनशहर, नूआं, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नवलगढ़ बिसाऊ एवं महनसर आदि रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों की लंबाई एवं ऊंचाई बढ़ाने तथा सूरजगढ़, रतनशहर, नूआं, डूंडलोद मुकुंदगढ़, नवलगढ़ एवं बिसाऊ आदि रेलवे स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मागों को भी शामिल किया गया है।

राशन डीलरों का कलेक्टर ऑफिस पर प्रदर्शन, ई-केवाईसी व भुगतान अटके होने पर सौंपा ज्ञापन

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here