झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन का चौथा जिला अधिवेशन गुरूवार को सुबह 10 बजे से अजमेर डिस्कॉम के एसई कार्यालय सभागार में होगा। अधिवेशन की अध्यक्षता अजमेर डिस्कॉम के एसई एमके टीबड़ा करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर होंगे। कार्यक्रम में लेखा संघ यूनियन और मंत्रालयिक कर्मचारी यूनियन सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर जिला स्तर की मांगों का अधीक्षण अभियंता से करवाया जाएगा। जिला महामंत्री आशीष पचार ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।













