सात दिवसीय विशेष शिविर का किया समापन

0
7

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में एनएसएस की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन बुधवार को प्रथम सत्र में साइबर क्राइम व बाल विवाह मुक्त भारत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता राजेंद्रसिंह ने साइबर क्राइम के कारण व बचाव के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए डिजिटल अरेस्ट, एपीके स्कैम, ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, ऑनलाइन गैंमिंग फ्रॉड, साइबर गुलामी आदि के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। महिला अधिकारिता विभाग की मुख्य वक्ता ममता ने स्वयंसेविकाओं को बाल विवाह के कारण व रोकथाम के लिए जागरूक रहने के विषय में जानकारी देते हुए शपथ दिलवाई। शिविर के द्वितीय सत्र में शिविर का समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाएं गोपाल गौशाला झुंझुनूं में जाकर गायों का गुड़, हरी सब्जियां व चारा खिलाया। स्वयंसेविकाओं को निस्वार्थ भाव से समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया एवं सामाजिक समारोह एवं कार्यक्रमों की सराहना की साथ ही बताया कि एनएसएस शिविर में भाग लेने से बच्चों में समाज सेवा की भावना का संचार होता है और उनके व्यक्तित्व में निखार आता है। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने बताया कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता अति आवश्यक है। एनएसएस प्रभारी पिंकेश एवं अंजू सैनी ने स्वयंसेविकाओं को साइबर अपराध के लिए परिवारजन व पड़ौसियों को भी सचेत करने के लिए प्रेरित किया। सम्पूर्ण सात दिवसीय गतिविधियां दोनों एनएसएस प्रभारी की देख रेख में संपन्न हुई।

अरावली बचाओ आंदोलन: चूरू में जनआंदोलन, अवैध खनन पर रोक की मांग | Aravalli Save Protest

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here