झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
एसीआई ग्रुप एजुकेशन झुंझुनूं के तत्वावधान में एसीआई सीसै स्कूल में क्रिसमस डे समारोह पूर्वक मनाया गया। संस्था निदेशक मनोज शर्मा ने ईशा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्रिसमस के शांति प्रेम एवं भाईचारे के भावो को जीवन में अपनाने का विद्यार्थियों से आह्वान किया। उन्होंने बताया कि यीशु का संदेश आज भी प्रेम, सत्य और अनुग्रह का एक शक्तिशाली आह्वान है, जो व्यक्तियों और समाज को बेहतर बनाने की क्षमता रखता है। वहीं संस्था निदेशक विकास शर्मा ने कहा कि यीशु मसीह का संदेश आज भी प्रासंगिक है और इसका सार ईश्वर से प्रेम, दूसरों से प्रेम (स्वर्णिम नियम), पश्चाताप, क्षमा, और परमेश्वर के राज्य की खोज है। जो जीवन में अर्थ, आशा, शांति और बदलाव लाता है। यह सिखाते हुए कि विश्वास को अच्छे कार्यों के साथ जोड़कर जिया जाए, जो वर्तमान समय की समस्याओं जैसे निराशा, अकेलेपन और संघर्षों का समाधान प्रदान करता है। इस अवसर पर नन्हें मुन्ने विद्यार्थियों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कक्षा नर्सरी से जिंगल बैल जिंगल बैल, कक्षा एसकेजी से चल पड़े ईशु के पास, कक्षा यूकेजी से मैरी क्रिसमस, कक्षा 2 से आया क्रिसमस व कक्षा तीन से क्रिसमस हिप होप द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्याथियों को सांता के द्वारा आकर्षक उपहार एवं चोकलेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।













