ढूकिया हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 168 मरीज लाभान्वित

0
2

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ढूकिया हॉस्पिटल द्वारा मंगलवार को मलसीसर में निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 168 मरीजों की जांच की गई। जिसमें डॉ. नितिन चौधरी न्यूरो सर्जन, डॉ. विजय ओला यूरोलोजिस्ट, डॉ. रामनिवास स्वर्णकार हड्डी एवं जोड़ घुटना प्रत्यारोपण रोग विशेषज्ञ, डॉ. अमित चौधरी सर्जन, डॉ. इरफान नजीर फिजीशियन, डॉ. देवेंद्र मारवाल फिजियोथैरेपिस्ट, डॉ. अर्युव मान ने अपनी सेवाएं दी। हॉस्पिटल निदेशक डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि इस तरह के आयोजनों—कैंपों से लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं। इसलिए ढूकिया हॉस्पिटल द्वारा इस तरह के निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे न्यूरो एवं स्पाइन रोग, गुर्दा व मूत्र रोग रोग, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लाट व हड्डी जोड़ सर्जरी व ट्रोमा, अस्थमा रोग, सर्जरी विशेषज्ञ की नियमित सेवाएं उपलब्ध है। ढूकिया हॉस्पिटल में आरजीएचएस, ईसीएचएस, ईएसआईसी, चिरंजीवी, मा योजना में इलाज व ऑपरेशन निशुल्क किए जाते है व ब्लड प्लाजमा की सेवाएं 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध है।

गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here