झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय एनएमटी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों व नई किरण नशा मुक्ति योजना के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन प्राचार्य प्रोफेसर रामकुमार सिंह की अध्यक्षता में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। रमाकांत पारीक व सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी रामगोपाल महमिया ने जनजागृति की बात करते हुए स्वयं के संवेदनशील होने पर जोर दिया। मिशन लाइफ थीम कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम अधिकारी सुनिता बाबल ने निबंध प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया। निबंध में रौनक व पोस्टर प्रतियोगिता में उजमा प्रथम रही। साथ ही नई किरण नशा मुक्ति योजना के तहत प्रभारी कल्पना जानूं ने कार्यक्रम करवाते हुए प्राचार्य से सखी किट वितरण का आयोजन करवाया। सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
गौड़ ब्राह्मण महासभा चूरू का भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह | 140 प्रतिभाओं का सम्मान












