

झुंझुनूं, । अजीत जांगिड़
श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वावधान में गुप्त दानदाता नवलगढ़ निवासी के आर्थिक सौजन्य से इंडाली मोड़ स्थित बसी झुग्गी झोपड़ियों के जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में बतौर अतिथि कॉन्ट्रेक्टर राधेश्याम मोरवाल एवं व्यवसायी सुरेश सैनी उपस्थित थे। जिनका श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान एवं सुनील तुलस्यान ने दुपट्टा ओढाकर प्रतीक चिह्न भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया। जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी श्रवण केजड़ीवाल एवं परमेश्वर हलवाई ने बताया कि स्थानीय एवं प्रवासी दानदाताओं का लगातार कंबल वितरण में आर्थिक सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जगह-जगह जाकर उनकी संस्था द्वारा जरूरतमंद लोगों को विभिन्न उदारमना दानदाताओं के सौजन्य से कंबल वितरण किया जा रहा है। यह कार्य मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी तक चलेगा।
चूरू: खेत में तेंदुए का हमला, दो युवक घायल | Leopard Attack in Churu Rajasthan
प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में मिशन लाइफ अभियान, नेचर पार्क में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
कलक्ट्रेट के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला
सरकार के 2 वर्ष पूरे | चूरू सूचना केंद्र में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ | Churu News












