महाविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर किया शुभारंभ

0
6

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पीजी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर प्यारेलाल ढूकिया रहे तथा अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने की। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेविकाओं को एनएसएस से जुड़कर राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने एनएसएस के प्रतीक चिह्न के माध्यम से युवा शक्ति, उनकी क्षमता तथा एनएसएस के उद्देश्यों के विषय में बताया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं ने स्वयंसेविकाओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाते हुए बताया कि हमें सदैव यातायात संबंधी नियमों का पालन करना चाहिए तथा सड़क यातायात के लिए निर्धारित चिह्नों से भी अवगत कराया। एनएसएस प्रभारी पिंकेश ने सात दिवसीय शिविर कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा अंजू सैनी ने शिविर में होने वाले कार्यों का बंटवारा कर पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। स्वयंसेविकाओं ने कविता व भाषण के माध्यम से सेवाभा व एनएसएस के विषय में जानकारी प्रस्तुत की। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य तथा स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

प्रदेश सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में मिशन लाइफ अभियान, नेचर पार्क में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

कलक्ट्रेट के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन, केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फूंका पुतला

सरकार के 2 वर्ष पूरे | चूरू सूचना केंद्र में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ | Churu News

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here