हनुमानगढ़ के टिब्बी प्रकरण को लेकर चूरू में किसान सभा का प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


चूरू। हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र में प्रस्तावित एथेनॉल केमिकल फैक्ट्री को उपजाऊ भूमि से अन्यत्र स्थानांतरित करने और आंदोलनरत किसानों पर हुए लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग अब चूरू में भी जोर पकड़ने लगी है। इसी को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने मंगलवार को चूरू कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ज्ञापन सौंपा।किसान सभा के एडवोकेट निर्मल कुमार प्रजापत ने बताया कि हनुमानगढ़ के टिब्बी में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण भी इस फैक्ट्री को उपजाऊ कृषि भूमि से हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 10 दिसंबर को बुलाई गई महापंचायत को प्रशासन और सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते पुलिस द्वारा आंदोलनकारी किसानों पर लाठीचार्ज किया गया। इस कार्रवाई में कई किसान और अन्य लोग घायल हुए हैं।किसान सभा की जिला कमेटी के पदाधिकारियों ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि एथेनॉल केमिकल फैक्ट्री को उपजाऊ क्षेत्र से तुरंत अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।किसान सभा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार की होगी।
एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध की आग चूरू तक पहुंची, किसानों ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Churu News
पालनहार राशि और दिव्यांग पेंशन नहीं मिलने पर चूरू कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन | दिव्यांगों का आक्रोश











