युवा नेता सुरेश भूकर के संयोजन में होगा कार्यक्रम, भूकर फॉर्म हाउस पर हुई तैयारियों लेकर बैठक
चिड़ावा । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस एवं राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सुशासन पखवाड़े के अंतर्गत चिड़ावा शहर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 15 दिसंबर सोमवार को सुबह 10 बजे से हरिदास सेवा सदन स्वामी विवेकानंद चौक में आयोजित होगा। शिविर का संचालन पायल ब्लड बैंक चिड़ावा द्वारा किया जाएगा। आयोजन में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया तथा युवा नेता सुरेश भूकर प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। शिविर संयोजक सुरेश भूकर ने बताया कि रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है, क्योंकि एक यूनिट रक्त तीन से अधिक जरूरतमंदों की जान बचा सकता है। इस आयोजन से सुशासन एवं सामाजिक सेवा की भावना को बल मिलेगा। आयोजन निमित बैठक में रमेश स्वामी, विकास पायल, पायल ब्लड बैंक ऑनर प्रदीप मान, अमित झाझड़िया, ओमप्रकाश वर्मा, प्रमोद डांगी, राजेश वर्मा, आमिर, आरिफ, खालिद, मनीष धाभाई, निशांत शर्मा, मुकेश नायक, रवि स्वामी, संदीप कटेवा, वरुण रॉय, दिनेश, किट्टी पारिक, मंगेश भगत, बबलू सैनी, राहुल चंदेलिया, दीपक पूनियां, विक्की ठाकुर, आकाश योगी व जयसिंह मौजूद रहे।
चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News
चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu
रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |















