श्री दादूद्वारा में 300 जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया

0
17

बगड़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मुख्य बाजार स्थित श्री दादूद्वारा पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज के पावन सानिध्य में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वंदना एक सांस्कृतिक संगठन रजिस्टर्ड ट्रस्ट सुंदर नगर मुंबई के सौजन्य से 300 कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगड़ पालिकाध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़, अध्यक्षता पूर्व पालिकाध्यक्ष विक्रमसिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदीप कानोडिया एवं पालिका उपाध्यक्ष सुनिल शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि बगड़ नगर के विभिन्न क्षेत्रों के जरूरतमंद नागरिकों को सर्दी से राहत देने के उद्देश्य से कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण का कार्य सच्चे अर्थों में परोपकार और मानव सेवा का प्रतीक है। यह सेवा भावना, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व को दर्शाता है। उन्होंने आयोजनकर्ताओं एवं दानदाताओं के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुरुषोत्तम शर्मा, राकेश शर्मा, रोहिताश्वसिंह शेखावत, हरिसिंह शेखावत, वीरसिंह शेखावत, अभयसिंह शेखावत, सुरेंद्र राठौड़, योगेंद्रसिंह शेखावत, संजय शर्मा, नरेश अड़ीचवाल, प्रयागराज जांगिड़, मुकेश कासिमपुरिया, आशीष स्वामी, उम्मेद सिंह राठौड़, बिंदू राठौड़, रोशन स्वामी, मुकेश कुमावत, कुंतल आदि उपस्थित रहे।

चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News

चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu

रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here