न्याय मित्र केके गुप्ता आज आएंगे झुंझुनूं के दौरे पर

0
3

दौरे से पहले सक्रिय हुआ नगर परिषद प्रशासन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थायी एवं अनवरत लोक अदालत द्वारा झुंझुनूं नगर परिषद के लिए नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता बुधवार से दो दिन के झुंझुनूं दौरे पर आएंगे। उनके दौरे से पहले एक बार फिर झुंझुनूं में नगर परिषद प्रशासन सक्रिय हुआ है। दो दिनों से झुंझुनूं शहर की मुख्य सड़कों से अस्थायी अतिक्रमण हटाए जा रहे है। सोमवार को जहां झुंझुनूं नगर परिषद कार्यालय से लेकर हवाई पट्टी तक अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए थे। वहीं मंगलवार को झुंझुनूं नगर परिषद कार्यालय से राजकीय जेपी जानूं स्कूल तक के अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए। सफाई निरीक्षक अली हसन ने बताया कि दो दिनों में पांच ट्रॉली से ज्यादा सामान जब्त किया गया है। जिनमें 8—10 तो खोखे है। जो सड़क पर रखकर रास्तों को अवरूद्ध कर रहे थे। इसके अलावा अन्य सामान भी जब्त किया गया है। सभी को ताकिद किया जा रहा है कि वे भविष्य में अतिक्रमण ना करें। अन्यथा आने वाले समय में अतिक्रमियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मंगलवार को तीन घंटे तक चले अभियान में दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारियों के अलावा नगर परिषद के सभी राजस्व अधिकारी और सफाई निरीक्षक शामिल रहे। आयुक्त के निर्देशन में यह अभियान 15 दिनों तक चलाया गया है। लेकिन माना जा रहा है कि केके गुप्ता भी अधिकारियों के साथ अतिक्रमण और सफाई के मुद्दे पर समीक्षा करने वाले है। ऐसे में नगर परिषद सक्रिय हो गया है।

ये रहेगा दो दिन का कार्यक्रम

स्थायी एवं अनवरत लोक अदालत झुंझुनूं द्वारा नगर परिषद झुंझुनूं के लिए नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता द्वारा आगामी 10 और 11 दिसंबर को झुंझुनूं शहर का दो दिन का दौरा किया जाएगा। जिसके तहत उनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के विभिन्न घटक का औचक निरीक्षण करते हुए माननीय न्यायालय को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। न्याय मित्र गुप्ता ने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा गत तीन सितंबर को झुंझुनूं का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के समय जो जो कमियां बताई गई थी। उन सभी का निरीक्षण कर माननीय न्यायालय एवं उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट की जाएगी। इसलिए विभिन्न कार्यों पर अपनी रिपोर्ट एवं निर्देशों के बाद हुई कार्यवाही की समीक्षा करेंगे। न्याय मित्र गुप्ता ने यह भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित अधिकारियों द्वारा कार्य के प्रति रूचि नहीं होने से तथा कार्य समय पर नहीं होने से आमजन परेशान हो रहा है। सीवरेज, जानवरों, सफाई व्यवस्था, लाईटें समय पर ठीक नहीं होने से स्वच्छ भारत मिशन को धरातल पर उतारने के लिए शहर की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना होगा।

पिछले निरीक्षण के दौरान पाई गई थी समस्याएं

नगर परिषद के वार्डों के अंदर स्वच्छता का अभाव मिला था। वहीं जगह-जगह गंदगी फैली हुई मिली। जिसे लेकर निर्देशित किया गया था कि माॅनिटरिंग की कमी के चलते सुचारू व्यवस्था का अभाव है। जिम्मेदार अधिकारियों को पाबंद किया जाए। शहर की सड़कों पर भारी संख्या में गौमाता घूम रही थी। जिससे न केवल गंदगी फैल रही थी। बल्कि प्लास्टिक की थैलियां खाने से गौमाता मर ही थी। जिसे लेकर नगर परिषद को निर्देशित किया गया था कि गौशाला में गायों को छोड़ने के अभियान को गति देने की आवश्यकता है। इसी तरह शहर में व्यापारियों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखकर सड़कों पर अतिक्रमण मिला था। जिससे राहगीरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। जिसे लेकर निर्देशित किया गया था कि वार्डों में जिम्मेदार कर्मचारियों को पाबन्द किया जाए।

सड़कों पर मिले गड्ढे, सीवरेज की भी समस्या मिली

केके गुप्ता को शहर में स्वच्छता का अभाव मिला। साथ ही जगह-जगह गंदगी फैली हुई मिली। सामने आया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य व्यवस्थित नहीं होने से शहरवासियों में नाराजगी है। इसके लिए निर्देश दिए गए थे कि माॅनिटरिंग में सुधार की आवश्यता है तथा गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहण किया जाए। सड़कों पर कई जगह बडे़-बड़े गड्ढे मिले। जिससे राहगीरों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। जिसे लेकर गुप्ता ने निर्देशित किया था कि सड़कों की मरम्मत की आवश्यकता है तथा जो गड्ढे गहरे है। उनमें सीसी भरवाई जाए। इसी तरह सीवरेज का ओवरफ्लो एवं कनेक्शन नहीं होना तथा काॅमर्शियल एरिया को सीवरेज से जोड़ना आवश्यक था। इसे लेकर भी भारी असंतोष व्याप्त था। तो गुप्ता ने कहा था कि कार्यकारी एजेंसी के द्वारा किए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच एव भुगतान पर रोक लगाई जाए तथा जो भी अधिकारी जिम्मेवार है। उसको भी पाबंद किया जाए। यही हाल रोड लाइटों का मिला। गुप्ता के सामने आया कि शहर में काफी संख्या में रोड लाइटें बंद पड़ी है। जिसको लेकर शहरवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर गुप्ता ने अधिकारियों से कहा था कि इसी माॅनिटरिंग को सख्त किया जाए तथा शिकायतों का निस्तारण 24 घंटों में किया जाए। इसी तरह शहर के सभी धार्मिक स्थानों व उनके आस-पास सफाई नहीं होने से दर्शनार्थियों में रोष मिला। गुप्ता ने इसे लेकर निर्देशित किया था कि शहर के सभी धार्मिक स्थानों व उनके आस-पास सफाई की तत्काल आवश्यकता है। जिससें आने वाले दर्शनार्थियों को सुकून मिल सके।

बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का भव्य स्वागत | चौथी बार कोषाध्यक्ष बनने पर जोरदार अभिनंदन

चूरू अभिभाषक संघ चुनाव 2024 | अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर | 12 दिसंबर को मतदान

चूरू में पैरा शक्ति कैंटीन का भव्य शुभारंभ | किफायती दामों पर ग्रॉसरी–इलेक्ट्रॉनिक्स एकही छत के नीचे

यूथ कांग्रेस का नगर परिषद पर घेराव | समस्याओं के समाधान की मांग | ज्ञापन फाड़कर दर्ज कराया विरोध

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here