युवा नेता सुरेश भूकर ने विजेताओं का किया जोरदार स्वागत-सम्मान

चिड़ावा।झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर की गौशाला रोड स्थित एनसीआर स्पोर्ट्स एकेडमी के दो होनहार छात्र हीरालाल सियाग एवं रोहिताश सिहाग ने राजस्थान को गौरवान्वित कर दिया है। अलवर में आयोजित राजस्थान ताइक्वांडो सीनियर स्टेट चैंपियनशिप-2025 में दोनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम किया और क्षेत्र का नाम ऊंचा किया। इसी शानदार जीत के साथ दोनों खिलाड़ियों का चयन 41वीं नेशनल सीनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए हो गया है। जो जीएमसी बाला योगी इंडोर स्टेडियम, हैदराबाद (तेलंगाना) में आयोजित होने वाली है। नेशनल चैंपियनशिप के लिए रवानगी से पूर्व शहर के युवा नेता सुरेश भूकर ने अपने निज निवास भूकर फार्म हाउस पर दोनों विजेता खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया। भूकर ने माला, पुष्प गुच्छ एवं साफा पहनाकर सम्मान किया तथा जीत की अग्रिम बधाई देते हुए नेशनल में भी स्वर्ण पदक जीतकर लौटने का आशीर्वाद देकर रवाना किया। इस अवसर पर एनसीआर अकेडमी के कोच नितिन सिंह राठौड़ उपस्थित रहे। कोच ने सुरेश भूकर के खेल प्रोत्साहन के प्रयासों की सराहना की।
बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता का भव्य स्वागत | चौथी बार कोषाध्यक्ष बनने पर जोरदार अभिनंदन
चूरू अभिभाषक संघ चुनाव 2024 | अध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर | 12 दिसंबर को मतदान
चूरू में पैरा शक्ति कैंटीन का भव्य शुभारंभ | किफायती दामों पर ग्रॉसरी–इलेक्ट्रॉनिक्स एकही छत के नीचे
यूथ कांग्रेस का नगर परिषद पर घेराव | समस्याओं के समाधान की मांग | ज्ञापन फाड़कर दर्ज कराया विरोध












