दिव्यांगों को प्रदान किए ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर व श्रवण यंत्र

0
27

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह में किया दिव्यांगों का सम्मान

चूरू। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावास में आयोजित जिला स्तरीय दिव्यांगजन सम्मान समारोह में 05 दिव्यांगजनों को सम्मानित किया गया। एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता एवं समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए एक वैश्विक पहल है। भारत में दिव्यांगजनों को स्वावलंबी बनाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल, चूरू प्रधान दीपचन्द राहड़, विमला गढ़वाल, नरेन्द्र काछवाल, सुरेश सारस्वत, मोहनलाल गढवाल, अभिषेक चोटिया, श्रीराम पीपलवा, दिनेश शर्मा, हरदयाल सिंह राठौड़ बरड़ादास आदि अतिथि उपस्थित रहे। उपनिदेशक नगेन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। अतिथियों ने विचार व्यक्त किए रोहिताश स्वामी, गजानंद, संदीप सिंह, भंवरलाल प्रजापत, हेमलता स्वामी सहित 05 दिव्यांगों को प्रशस्ति—पत्र व स्मृति— चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इसी के साथ पात्र 05 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, 03 को व्हीलचेयर तथा 05 को श्रवण यंत्र प्रदान किए। रामनिवास भुंवाल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान लाखनसिंह बीका, विजय खेड़ीवाल, मनीष जाखड़, नरेन्द्र झोरड़,पवन थालौड़,चन्द्रावती सहित छात्रावास की बालिकाएं उपस्थित रही। संचालन शिवकुमार शर्मा ने किया।

Churu: वार्ड 58 में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग | बुजुर्ग महिला से सोने की चैन लूटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here