सांसद ने सरकार की अधूरी घोषणा पर जताई नाराज़गी; 3 से 5 लाख की KCC लिमिट का नोटिफिकेशन लंबित, प्रति हैक्टेयर 10 लाख की नई सीमा तय करने की माँग
दिल्ली। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना किसानों को आर्थिक आधार प्रदान करने वाली सबसे अहम योजनाओं में से एक है।सांसद कस्वां ने बताया कि आम बजट 2025 में केंद्र सरकार ने KCC की ऋण सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की घोषणा की थी, लेकिन वर्तमान वित्तीय वर्ष का तीसरा तिमाही शुरू होने के बावजूद इस घोषणा का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, जिसके कारण बैंक इस बढ़ी हुई सीमा के अनुसार ऋण प्रदान करने को तैयार नहीं हैं।कस्वां ने इसे किसानों से जुड़ी घोषणा पर “संवेदनहीन रवैया” बताते हुए चिंता व्यक्त की और आग्रह किया कि कृषि मंत्रालय तथा भारत सरकार अविलंब नोटिफिकेशन जारी कर किसानों को शीघ्र लाभान्वित करने के कदम उठाए।उन्होंने आगे कहा कि कृषि कार्यों में लगातार बढ़ती लागत और सीमित MSP बढ़ोतरी के बीच किसान पहले से ही आर्थिक दबाव झेल रहे हैं। ऐसे में राजस्थान जैसे बड़े भू-भाग वाले प्रदेश के किसानों के लिए 5 लाख रुपये की KCC सीमा भी पर्याप्त नहीं है।सांसद कस्वां ने सरकार से आग्रह किया कि KCC सीमा को 5 लाख रुपये करने की बजाय सीधे प्रति हैक्टेयर 10 लाख रुपये किया जाए, ताकि देश के अन्नदाताओं को वास्तविक आर्थिक राहत मिल सके।















