दो दिवसीय भजन संध्या और विशाल भंडारे की तैयारियां पूर्ण

0
6

सीतसर बालाजी धाम में धार्मिक उल्लास का माहौल, भजन-कीर्तन के साथ होगा प्रसादी का वितरण

झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
धार्मिक आस्था के पावन धाम सीतसर बालाजी मंदिर में हर माह की भांति इस माह भी शुक्ल पक्ष की तेरस एवं चौदस के अवसर पर दो दिवसीय भजन संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ होगा। बुधवार एवं गुरुवार को आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का संचालन मंदिर के महंत पुष्करलाल पारीक के सानिध्य में संपन्न होगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष पीएल शर्मा, सचिव सुरेश शर्मा एवं इंजीनियर रवि पारीक ने संयुक्त रूप से बताया कि कई वर्षों से निरंतर यह परंपरा जारी है। जिसमें भक्तजन बड़े हर्षोल्लास के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों, भजन-कीर्तन एवं महाप्रसाद में सहभागिता निभाते आ रहे हैं। इस बार भी भक्तों के लिए विशाल भंडारे की तैयारी की गई है। जिसमें आने वाले सभी श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। जिनमें मुख्य रूप से हरिराम बुडानिया, कैलाशचंद्र जांगिड़, बंटी कुमार गोलवा, केशरदेव आचार्य गोलवा, निरंजन शर्मा भुकाना, कैलाश ठेकेदार नीमकाथाना, शिशपाल ठिमोली, विक्रम सिंह बोला, मदनलाल सीतसर, मंगेज चावला, अंकित शर्मा, मनोज कुमार बुगालिया, विकास पारीक, नीकू पारीक, चीकू पारीक, नरेश पारीक, हिमांशु पारीक, बहादुरमल सीतसर, रविंद्रसिंह कटारिया आदि सदस्य सक्रिय योगदान दे रहे हैं। दो दिवसीय इन धार्मिक आयोजनों को लेकर क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालुओं ने परिवार सहित भजन-कीर्तन का आनंद लेने एवं प्रसाद का लाभ उठाने का आह्वान किया गया है।

Churu: वार्ड 58 में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग | बुजुर्ग महिला से सोने की चैन लूटी

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here