नवीन शिक्षा नीति पर आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

0
8

छात्राओं को अन्न बचाने की दिलाई शपथ — विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम भी हुआ

झुंझुनूं ।अजीत जांगिड़

सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय, झुंझुनूं में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की सेमेस्टर प्रणाली आधारित नवीन शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला के संयोजक डॉ. प्रीतम सिंह ने छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विविध पाठ्यक्रमों, क्रेडिट सिस्टम, आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली एवं समग्र शिक्षा के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए नए सत्र में बेहतर तैयारी के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य पितराम गोदारा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए अन्न की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अन्न का संरक्षण राष्ट्र सेवा के समान है। इसी संदर्भ में उन्होंने सभी छात्राओं को अन्न की बर्बादी रोकने एवं भोजन के प्रति संवेदनशील बने रहने की सामूहिक शपथ दिलाई।विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। वक्ता डॉ. रोहिताश कुमार ने एचआईवी/एड्स के संक्रमण, बचाव एवं सामाजिक मिथकों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे सशक्त साधन है।कार्यक्रम में सभी छात्राएं एवं संकाय सदस्य उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। अंत में कार्यशाला संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया I

Churu: वार्ड 58 में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग | बुजुर्ग महिला से सोने की चैन लूटी

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here