आरसेटी बाजार में स्थानीय उत्पादों की धूम: हुनर, आत्मनिर्भरता और उद्यमिता का शानदार प्रदर्शन

0
5

हनुमानगढ़ में आरसेटी द्वारा आयोजित बाजार में प्रशिक्षित उद्यमियों ने मीनाकारी, हैंडीक्राफ्ट, कैंडल मेकिंग, खाद्य उत्पाद व अन्य स्थानीय वस्तुओं की आकर्षक स्टॉलें लगाकर अपनी प्रतिभा showcased की; संस्थान ने नए प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी घोषणा की।

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधीन भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्था (आरसेटी) द्वारा जंक्शन सिविल लाइन सामुदायिक भवन में आरसेटी बाजार का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षित उद्यमियों ने अपने-अपने उत्पादों की स्टॉलें लगाकर हुनर और आत्मनिर्भरता का परिचय दिया।आरसेटी बाजार का निरीक्षण लोगो ने किया ओर उत्पादों को सराहा। आमजन ने प्रत्येक स्टॉल पर पहुंचकर प्रशिक्षुओं से संवाद किया और उनके उत्पादों की गुणवत्ता व विपणन संभावनाओं की जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने प्रशिक्षाणार्थियों को सुझाव दिया कि वे अपने उत्पादों की बिक्री को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी बढ़ाएं, ताकि उनकी आमदनी में निरंतर वृद्धि हो सके।आरसेटी निदेशक बिधु शंकर ने बताया कि संस्थान में विभिन्न ट्रेडर्स से जुड़े प्रशिक्षण दिए जाते हैं और उनके परिणामस्वरूप प्रशिक्षार्थी आत्मनिर्भर बन रहे हैं। इस बाजार में मीनाकारी आइटम, फोटो फ्रेमिंग, चित्रकला, अगरबत्ती निर्माण, सॉफ्ट टॉयज, कैंडल मेकिंग, हैंडीक्राफ्ट, श्रृंगार सामग्री, आचार-पापड़, किलनिंग आइटम, इमिटेशन ज्वैलरी सहित 20 से अधिक उत्पादों की स्टॉलें लगाई गईं। इन उत्पादों ने दर्शकों व अतिथियों का विशेष आकर्षण खींचा।संस्था निदेशक बिधु शंकर ने बताया कि आरसेटी हनुमानगढ़ पिछले कई वर्षों से डबल ए ग्रेडिंग प्राप्त कर रहा है, जो संस्थान की कार्यकुशलता और प्रशिक्षुओं की सफलता का प्रतीक है। संस्थान का लक्ष्य है कि यहां से प्रशिक्षण लेने वाले प्रत्येक युवक-युवती को ऋण सुविधा दिलाकर उनका स्वावलंबन सुनिश्चित किया जाए। इसी क्रम में निकट भविष्य में महिलाओं हेतु ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण व वूमेन्स टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम और पुरुषों हेतु बकरी पालन व डेयरी फार्मिंग जैसे पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जाएंगे। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।बाजार आयोजन के दौरान संस्था के अनुदेशक मुकेश भानुशाली, अनिल राठौड़, कार्यालय सहायक गणेशराम व रितिक अरोड़ा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे। सभी ने आयोजन की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई।इस आयोजन ने जहां प्रशिक्षुओं को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर दिया, वहीं आमजन को स्थानीय स्तर पर बने उत्पाद खरीदने का सुनहरा मौका भी उपलब्ध कराया।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here