बाबल परिवार ने सामाजिक समरसता की अनोखी मिसाल पेश की

0
4

झुंझुनूं। अजीत जांगिड़

भाजपा नेता राजेश बाबल और जिला परिषद सदस्य पूजा बाबल के भतीजे, रिटायर्ड एक्सएन कृष्ण कुमार बाबल व संगीता रानी के पुत्र पुनीत बाबल की शादी सामाजिक समरसता और सद्भाव का अनूठा उदाहरण बनी। इस विवाह समारोह में बाबल परिवार ने परंपराओं से परे जाकर ऐसे कदम उठाए, जिनकी क्षेत्रभर में चर्चाएँ हो रही हैं। शादी के दौरान वाल्मिकी समाज की महिलाओं सहित घरेलू कार्यों में सहयोग देने वाले स्टाफ और ऑफिस स्टाफ के परिजनों को विशेष सम्मान दिया गया। उन्हें विवाह मंडप में अग्रिम पंक्तियों में बैठाया गया, ताकि उन्हें भी समारोह का वही सम्मान और आनंद मिल सके, जो अन्य मेहमानों को मिलता है। इतना ही नहीं, बाबल परिवार ने सारे औपचारिक काम-पोशाक को एक तरफ रखकर स्वयं आगे बढ़कर इन अतिथियों को भोजन परोसा।इस सादगी और सम्मान से भरे व्यवहार ने सभी का दिल जीत लिया। समारोह में मौजूद लोगों ने कहा कि बाबल परिवार ने समानता और सामाजिक भाईचारे का जो संदेश दिया है, वह आज के समय में अत्यंत प्रेरणादायक है। समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की इस पहल की क्षेत्र के लोगों ने खुलकर सराहना की।पुनीत बाबल की शादी सिर्फ़ एक खुशियों का अवसर नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द का सुंदर उदाहरण बन गई।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here