कन्या महाविद्यालय में संविधान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

0
16

एनएसएस इकाई द्वारा निबंध प्रतियोगिता, प्राचार्या डॉ. नीलम गोड़ रही मुख्य अतिथि

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
हनुमानगढ़ टाउन स्थित व्यापार मंडल कन्या महाविद्यालय में आज संविधान दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए भारतीय संविधान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में संविधान की मूल भावना, उसके सिद्धांतों और देश की एकता-अखंडता को बनाए रखने में उसकी भूमिका के प्रति जागरूकता फैलाना था। संविधान दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीलम गोड़ रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में भारतीय संविधान के इतिहास, निर्माण प्रक्रिया और उसके महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हमारा संविधान विश्व के सबसे बड़े और सर्वोत्तम लिखित संविधानों में से एक है, जिसमें प्रत्येक नागरिक के अधिकारों और कर्तव्यों का संतुलित रूप से उल्लेख किया गया है। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एक जागरूक नागरिक बनकर संविधान के प्रति सम्मान और कर्तव्यनिष्ठा का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान एनएसएस प्रभारी अनु मुंजाल ने जानकारी दी कि संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एनएसएस इकाई द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने लोकतंत्र, मौलिक अधिकार, कर्तव्य, समानता और न्याय जैसे विषयों पर प्रभावशाली निबंध लिखा। उन्होंने बताया कि छात्राओं का उत्साह और प्रस्तुति ये दर्शाती है कि युवा पीढ़ी संविधान और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को लेकर कितनी सजग है। संगोष्ठी में छात्राओं ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ भी किया और संविधान निर्माताओं के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेविकाओं द्वारा किया गया और अंत में प्रतिभागी छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।इस प्रकार संविधान दिवस का यह आयोजन न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि छात्राओं में राष्ट्रीय चेतना और कर्तव्यभावना को और अधिक मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।

कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here