राजकीय कन्या महाविद्यालय झुंझुनूं में नशा मुक्ति पर विशेष व्याख्यान, भारतीय ज्ञान परंपरा की महत्ता पर जोर

0
4

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय कन्या महाविद्यालय झुंझुनूं में मंगलवार को नई किरण नशा मुक्ति केंद्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस एवं भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में “नशा मुक्ति में भारतीय ज्ञान परंपरा की भूमिका” विषय पर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सहायक आचार्य डॉ. अविनाश मील (राजकीय कन्या महाविद्यालय, हेतमसर) रहे। उन्होंने विद्यार्थी एवं उपस्थित संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए नशे के विभिन्न प्रकारों, नशे की ओर बढ़ने के कारणों तथा समाज और व्यक्ति पर पड़ने वाले मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक प्रभावों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।डॉ. मील ने भारतीय ज्ञान परंपरा में वर्णित वेद, उपनिषद, योग, प्राणायाम एवं ध्यान की परंपराओं को नशा मुक्ति का प्रभावी साधन बताते हुए कहा कि ये सभी अभ्यास न केवल मन और शरीर को संतुलित करते हैं, बल्कि व्यक्ति को सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण प्रदान कर नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने की प्रेरणा भी देते हैं। उन्होंने युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव प्रबंधन और जीवन शैली में सुधार लाने के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा अपनाने का आह्वान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में नशे को समाज के लिए गंभीर चुनौती बताते हुए ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की महत्ता पर जोर दिया। साथ ही आयोजक टीम एवं मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संयोजन कल्पना, सुनीता बाबल, जगदीश कुमार द्वारा किया गया। वहीं भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र की संयोजक सुनीता थालौर सहित महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य और छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्त समाज के संकल्प के साथ व्याख्यान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन

चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News

ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here