एसआईआर में जनभागीदारी बढ़ाने के लिए जनप्रतिनिधियों की अहम बैठक सम्पन्न

0
7

विधायक गणेशराज बंसल ने किया डोर-टू-डोर फॉर्म भरवाने का आह्वान, भ्रांतियों को दूर कर आमजन को जागरूक करने पर दिया जोर

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
शहरी क्षेत्र में एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) के प्रति आमजन की जागरूकता बढ़ाने तथा मतदाता सूची में अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु उपखण्ड अधिकारी मांगीलाल सुथार के आह्वान पर विधायक गणेशराज बंसल से सहयोग मांगा गया। इस पहल के क्रम में विधायक गणेशराज बंसल के निर्देशानुसार निवर्तमान सभापति सुमित रणवां के निवास पर सभी पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम पूर्वसभापति संतोष बंसल की माताजी के स्वर्गवास होने पर उनकी आत्मिक शांती के लिए मौन धारण किया गया। बैठक में एसआईआर प्रक्रिया में आ रही चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई और आमजन तक सही सूचना पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भूमिका तय की गई।बैठक के दौरान विधायक गणेशराज बंसल, तहसीलदार हरीश सारण ने उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा साझा किए गए प्रश्नों एवं शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने बताया कि एसआईआर का उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है और यह केवल चुनावी प्रक्रिया ही नहीं बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों की सुरक्षा का आधार भी है। उन्होंने कहा कि कई लोग भ्रांतियों या जानकारी के अभाव में फॉर्म भरने में रुचि नहीं ले रहे हैं, जिसके कारण पात्र मतदाता सूची से वंचित होने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। इस स्थिति को सुधारने के लिए जनप्रतिनिधियों को मजबूत भूमिका निभानी होगी।विधायक गणेशराज बंसल ने उपस्थित पार्षदों व जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने वार्डों में डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं के फॉर्म भरवाने में सहयोग करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 4 दिसंबर से पहले सभी भरे हुए फॉर्म अपने-अपने बीएलओ को जमा करवाए जाएं, ताकि एसआईआर प्रक्रिया सुचारू और समयबद्ध रूप से पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से यह जानकारी सामने आई है कि कई क्षेत्रों में लोग स्वयं फॉर्म नहीं भर रहे हैं और तरह-तरह की भ्रांतियां भी फैलाई जा रही हैं। ऐसे में जनप्रतिनिधि ही सबसे अधिक प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं, क्योंकि आमजन उन पर भरोसा करते हैं।इस अवसर पर निवर्तमान सभापति सुमित रणवां ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए एसआईआर प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को मतदाता सूची से वंचित न रहने देना सभी जनप्रतिनिधियों का सामूहिक दायित्व है। रणवां ने विश्वास जताया कि सभी पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता एकजुट होकर घर-घर पहुंचेंगे और अधिक से अधिक फॉर्म भरवाकर बीएलओ तक पहुंचाएंगे।बैठक के दौरान एसआईआर को सफल बनाने के लिए वार्ड स्तर पर अभियान चलाने, व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से जागरूकता संदेश प्रसारित करने, सार्वजनिक स्थानों पर सूचना लगाने और स्वयंसेवकों को भी शामिल करने जैसे सुझाव भी सामने आए। बैठक में पार्षदों, कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने एसआईआर को सफल बनाने हेतु सामूहिक संकल्प लिया और प्रशासन को हर संभव सहयोग देने की सहमति व्यक्त की।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here