विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत पुलकित कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन

0
7

एस.आई.आर. जागरूकता पर आधारित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाई सृजनशीलता व सामाजिक संवेदनशीलता

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
जंक्शन के पुलकित कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन, हनुमानगढ़ जंक्शन में सरकार द्वारा संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विद्यार्थियों में जागरूकता लाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्राचार्या डॉ. चंद्रा गुरनानी ने विद्यार्थियों को एस.आई.आर. के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि समाज में जागरूकता फैलाने का दायित्व हम सभी का है। आज की चित्रकला प्रतियोगिता ने सिद्ध किया है कि आप न केवल सृजनशील हैं, बल्कि सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील भी हैं। आपके द्वारा बनाए गए प्रत्येक चित्र ने जागरूकता की एक नई दिशा दिखाई है। आप इसी प्रकार ज्ञान, रचनात्मकता और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ते रहें यही हमारी सच्ची अपेक्षा है।” प्रतियोगिता ई.एल.सी. प्रभारी श्री पंकज वर्मा के निरीक्षण में सम्पन्न हुई। जिसमें-प्रथम स्थानः तृतीय सेमेस्टर का छात्र जतिन, द्वितीय स्थानः तृतीय सेमेस्टर की छात्रा पूजा व तृतीय स्थानः तृतीय सेमेस्टर की छात्रा यासमीन ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में श्री महेंद्र कुमार, कुलदीप सिंह, मुकेश कुमार, निशान्त प्रियंका, अल्का शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here