वोल्टेज की गंभीर समस्या को लेकर पावर हाउस पर किसानों का प्रदर्शन

0
8

समस्या हल नहीं होने पर 27 नवंबर को होगा पावर हाउस का घेराव

सिंघाना । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रविवार को घरड़ाना खुर्द के पावर हाउस पर कृषि कुओं पर गंभीर वोल्टेज समस्या को लेकर किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप दो घंटे विद्युत सप्लाई काट दी। मुख्य अभियंता व अन्य उच्च अधिकारियों को फोन से समस्या से अवगत करवाने पर 26 नवंबर तक समस्या का हल होने के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया। वहीं 26 नवंबर तक समस्या का हल ना होने पर 27 नवंबर को पावर हाउस का घेराव किया जाएगा। किसानों में इस बात को लेकर जबरदस्त आक्रोश था कि कम वोल्टेज के कारण किसानों की मोटरें या तो जल जाती हैं या फिर अधिकांश समय बंद पड़ी रहती हैं। विरोध प्रदर्शन को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, हरपालसिंह राव, राजकपूर, बीरबल हवलदार, समाजसेवी संदीप राव, मंदरूप, अशोक राव, हेमंत, विनोद, सत्यवीर, लीलाधर आदि ने संबोधित किया।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here