आज सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में शुरू होगा कंज्यूमर्स वॉइस न्यायोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम

0
7

महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर होगा आयोजन, उपभोक्ता जागरूकता शपथ का होगा शुभारंभ, क्यूआर कोड को स्कैन कर भी ली जा सकती है शपथ, ई-मेल पर आएगा शपथ प्रमाण पत्र

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा आयोजित 30 दिवसीय कंज्यूमर्स वॉइस न्यायोत्सव के तहत सोमवार से जागरूकता कार्यक्रमों की शृंखला की शुरुआत होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर किया जाएगा। जिसमें बार एसोसिएशन भी सहयोग प्रदान करेगा। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील ने आमजन से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की है। इस अवसर पर ऑनलाइन उपभोक्ता जागरूकता शपथ अभियान भी लॉन्च किया जाएगा। जिसके माध्यम से एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं को ऑनलाइन शपथ दिलाई जाएगी। शपथ लेने के बाद प्रमाण-पत्र भी ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जाएगा। शपथ के लिए क्यूआर कोड भी जारी किया गया है, जिसे स्कैन कर शपथ प्रमाण पत्र ई मेल पर प्राप्त किया जा सकता है। उपभोक्ता अध्यक्ष मील ने बताया कि यह अभियान हर खरीद पर बिल लेने, खरीदी गई सामग्री के मानकों की जांच करने और किसी भी सेवादोष या अनुचित व्यापार व्यवहार की स्थिति में आयोग से न्याय पाने जैसी जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पहल से टैक्स चोरी पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी। जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग, अधिवक्तागण एवं विद्यार्थी भी इस 30 दिवसीय कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। कार्यक्रम अवधि में रंगोली प्रतियोगिता, संगोष्ठी व सम्मान समारोह जैसे आयोजन भी किए जाएंगे।मील ने युवाओं और आम उपभोक्ताओं से सोमवार सुबह 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने तथा उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जागरूकता के इस महाअभियान का हिस्सा बनने की अपील की है।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here