10 डिग्री तापमान में नवजात बच्चे को छोड़ गए लावारिस

0
8

भिखनसर रोड पर मिला नवजात, झुंझुनूं में चल रहा अब इलाज

बिसाऊ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कस्बे की भिखनसर रोड पर लावारिस हालत में एक नवजात बच्चा मिला है। शनिवार को करीब 10 डिग्री टेम्प्रेचर में बच्चे को जन्म देने वाली मां लावारिस हालत में छोड़ गई। जिससे बच्चे का सामान्य तापमान कम हो गया और जिस वक्त बच्चा मिला वो रो रहा था और सर्दी में ठिठुर रहा था। हालांकि अब बच्चे की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। लेकिन झुंझुनूं जिला बीडीके अस्पताल में एनआईसीयू में बच्चे को भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक भिखनसर रोड पर मुक्ति धाम के सामने एक गंदा पानी भरता है। यहीं पर एक दीवार का निर्माण हो रहा है। दीवार निर्माण कर रहा ठेकेदार मदनलाल शनिवार सुबह 10 बजे पहुंचा तो वहां पर पड़े मलबे में एक प्लास्टिक की थैली पड़ी हुई थी। जिसमें से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। पास जाकर मदनलाल ने देखा तो थैली के अंदर कपड़े के अंदर एक बच्चा लिपटा हुआ है। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने जांच की और बताया कि ठंड के कारण बच्चे का तापमान कम मिला। जिसे धूप दिलवाई गई और दूध पिलाया गया। इसके बाद बच्चे को झुंझुनूं के राजकीय जिला बीडीके अस्पताल रैफर किया गया। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ व बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. जितेंद्र भांबू ने बताया कि बच्चे का वजन ढाई किलो के करीब है। ठंड के कारण तापमान कम था। जो अब सामान्य हो गया है। बच्चे के स्वास्थ्य पर निगरानी रखने के लिए एक विशेष टीम लगा दी गई है। इधर, बिसाऊ एसएचओ महेंद्र सिंह ने बच्चे के माता—पिता की तलाश शुरू कर दी है। वहीं कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। चिकित्सकों ने संभावना जताई है कि नवजात को डिलवरी के कुछ घंटों बाद ही लावारिस छोड़ा गया है। वहीं प्रसव भी संस्थागत होने की संभावना जताई गई है।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here