झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चर्म रोग से मिलने वाली मुक्ति की मान्यता वाले बीड़ स्थित दादिया गोसाई मंदिर पर शनिवार को मेला भरा। मेले में लोगों ने जमकर खरीददारी की। महिलाओं ने घर से बने प्रसाद को चढ़ाकर वहीं बैठकर ग्रहण किया। तो वहीं दाद, खाज खुजली समेत अन्य चर्म रोग पीड़ित श्रद्धालुओं ने जात लगाई तो वही चर्म रोग से मुक्ति मिलने वाले श्रद्धालुओं ने मंडप के चारों ओर झाड़ू लगाकर मन्नत मांगी। मंदिर के पुजारी उम्मेदसिंह गोसाई ने बताया कि आस-पास के गांवों के अलावा शहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंडप में नारियल, चूरमा, लड्डू, पतासे आदि का प्रसाद लगाया। अनेक महिलाएं घर से खाना बना कर लाई और बीड़ में परिवार के साथ बैठ कर प्रसाद ग्रहण किया। कई श्रद्धालु बीड़ से चिकनी मिट्टी भी घर ले गए। मेले में सुबह से शाम तक भीड़ रही। मंडप के इर्द-गिर्द चाट-पकोड़े, प्रसाद, खिलौने आदि के ठेले लगे, जहां श्रद्धालुओं ने खरीदारी भी की। इस दौरान राष्ट्रीय गौरक्षक सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुल्तान सिंह गुर्जर, भक्त शीशराम गोसाई, बाबूलाल समेत अन्य ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।














