जिले में 66 नई ग्राम पंचायतों का हुआ गठन
झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
शुक्रवार को राज्य सरकार द्वारा बजट नोटिफिकेशन जारी कर ग्राम पंचायतों का पुर्नगठन किया गया है। जिसके बाद पुरानी ग्राम पंचायतों का पुर्नसीमांकन और पुरानी ग्राम पंचायतों में से पंचायतों का नवसृजन किया गया है। झुंझुनूं जिले में 328 में से 217 ग्राम पंचायतें इस पुर्नगठन प्रक्रिया से प्रभावित हुई है। इनमें से 66 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। जबकि शेष में राजस्व गांव जोड़े और हटाए गए है। जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने बताया कि पूर्व में झुंझुनूं जिले में 328 के करीब ग्राम पंचायतें थे। पुर्नगठन की प्रक्रिया के बाद लगभग 66 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है। जिसके बाद अब लगभग 394 ग्राम पंचायतें झुंझुनूं जिले में हो गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ड्राफ्ट पब्लिश कर आपत्तियां मांगी गई थी। इसके बाद ही यह गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अब इस नोटिफिकेशन में बदलाव संभव नहीं है। लेकिन यदि कोई त्रुटि है तो वो जांच के बाद दुरूस्त की जा सकेगी।
मालसर सहित अन्य पंचायतों से पहुंचे ग्रामीण, दी बधाई
इधर, नई पंचायतों के गठन के बाद विधायक राजेंद्र भांबू के कार्यालय विधायक सेवा केंद्र पर बधाई देने वाले ग्रामीणों का तांता लगा रहा। मालसर से पूर्व पार्षद राजेंद्र मंडीवाल, एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील मालसरिया, ठेकेदार मुकेश पातुसरी सहित अन्य ने भांबू को मिठाई खिलाई और मालसर सहित अन्य पंचायतों के गठन पर खुशी जताते हुए आभार जताया। आपको बता दें कि झुंझुनूं पंचायत समिति क्षेत्र से दोरादास, मालसर, कायस्थपुरा, चिंचड़ौली, पकौड़ी की ढाणी, कालीपहाड़ी, खतेहपुरा कुलोद खुर्द व शिशियां को नई पंचायत बनाया गया है।
झुंझुनूं जिले में ये बनीं नई पंचायतें
झुंझुनूं जिले में लगभग 66 नई पंचायतों का गठन किया गया है। इनमें बुहाना पंचायत समिति में चुड़ीना, भूरीवास, सागा, सहड़, नानवास, रसूलपुर, चिड़ावा पंचायत समिति क्षेत्र में नालवा, नारनोद मालीगांव, झांझोत, श्री अमरपुरा, कंवरपुरा, खेतड़ी पंचायत समिति क्षेत्र में दलौता, किशनपुरा, गोविंदासपुरा, ढाणी बाढान, श्री अशोक नगर, गुणीनीचा, चिंचड़ौली, कालीपहाड़ी, विजयनगर, भिटेरा, श्रीकृष्णनगर, रामनगर, बाडलवास, मंडावा पंचायत समिति क्षेत्र में दुराना, कमालसर, नवलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में भगेरा, डाबड़ी बलौदा, चारण की ढाणी शार्दुलपुरा, बारवा, अंबेडकर नगर, तुर्काणी जोहड़ी व भोजनगर, पिलानी पंचायत समिति क्षेत्र में बिजौली, लाडूंदा, छापड़ा, ढंढार, जखोड़ा, सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में चौराड़ी अगूनी, भुडनपुरा, कासनी, सिरसला, आसलवास, भापर, उधमपुरा, उदयपुरवाटी पंचायत समिति क्षेत्र में सोकडाला, खोह, झड़ाया नगर, तेजाजी नगर, धोलाखेड़ा, गढ़ला कलां, कीरपुरा, बास बिसना, महला की ढाणी, मझाऊ, केसरीपुरा, अलसीसर पंचायत समिति क्षेत्र में बासड़ी को नई पंचायत बनाया गया है। सिंघाना पंचायत समिति क्षेत्र में नई पंचायतों का गठन नहीं किया है।














