खेतड़ी के पपुराना में 13 वर्षीय लापता बालक का मामला

0
8

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने की एसआईटी गठित

झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
जिले के खेतड़ी थाना इलाके के पपुरना गांव का 13 साल का बालक करीब एक सप्ताह से लापता है। खेतड़ी थाने का घेराव करने के बाद पुलिस भी इस मामले में सक्रिय हो गई है। अब झुंझुनूं पुलिस ने इसे लेकर एसआईटी का गठन किया है। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मामले को लेकर विशेष्ज्ञ अनुसंधान दल, यानि कि एसआईटी गठित की है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि एसआईटी में खेतड़ी थाने के अलावा सिकाउ, एजीटीएफ, साइबर, एएचटीयू के अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल है। यह टीम एएसपी त्वरित अनुसंधान दल के एएसपी फूलचंद मीणा के नेतृत्व में काम करेगी। जिसमें खेतड़ी डीएसपी जुल्फीकार भी टीम का सह नेतृत्व करेंगे। टीम में खेतड़ी सीआई मोहनलाल, सिकाउ सीआई संजय वर्मा, डीएसपी एजीटीएफ प्रभारी एसआई सरदारमल, इस मामले में आईओ एसआई कैलाशचंद्र, साइबर सैल के हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल अरविंद, एएचटीयू के कांस्टेबल सुनिल, खेतड़ी थाने के हैड कांस्टेबल बनवारीलाल तथा खेतड़ी थाने के कांर्स्टेबल गौतम व सुभाष को शामिल किया गया है। एसपी ने एसआईटी को निर्देशित किया है कि वे लापता बालक की त्वरित एवं हर संभव प्रयासों से तलाश सुनिश्चित करें। उपलब्ध तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज, साइबर विश्लेषण एवं फील्ड इनपुट के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाए। साथ ही प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि बालक की तलाश में सहयोग के लिए किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल नज़दीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम पर सूचित करें। आपको बता दें इस मामले को लेकर खेतड़ी पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए डॉग स्क्वाड को भी गत दिवस मौके पर बुलाया। लेकिन अब तक छात्र का कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है। निशांत की तलाश और न्याय की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण पीड़ित परिवार के घर पर जुटे हुए हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दे रखी है कि यदि जल्द ही लापता बालक की बरामदगी नहीं होती। तो वे स्टेट हाईवे नंबर 13 को जाम करने पर मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने बुधवार को खेतड़ी थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए थे। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here