झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने जिले के वांटेड बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया

0
10

झुंझुनूं पुलिस के धरपकड़ अभियान का दिखा असर, वांटेड हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया के फॉलोवर्स हुए कम

झुंझुनूं । अजीत जांगि​ड़
जिले के बिसाऊ थाने के हिस्ट्रीशीटर और हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया के मर्डर के वांटेड मंदीप उर्फ मदिया के फैन फॉलोविंग अब सोशल मीडिया पर कम होती दिख रही है। दरअसल एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने झुंझुनूं जिले के वांटेड बदमाशों के सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है। एसपी द्वारा छेड़े गए अभियान के बाद मंडावा, बिसाऊ और धनूरी थाना पुलिस ने कुल 14 युवकों को अलग—अलग जगहों से गिरफ्तार किया। इनमें से अधिकतर ने कोतवाली झुंझुनूं के वांटेड और बिसाऊ थाने के हिस्ट्रीशीटर मंदीप उर्फ मदिया के सोशल मीडिया अकाउंट को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रखा था। साथ ही लाइक और कमेंट करने वालों में शामिल थे। एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय की सख्ती के बाद अब एक ही दिन में 300 से ज्यादा लोगों ने मंदीप उर्फ मदिया के सोशल मीडिया अकाउंट को छोड़ दिया है। जिसके बाद मंदीप उर्फ मदिया के सोशल मीडिया अकाउंट में फॉलोवर्स की संख्या में कमी आ गई है। कल तक जहां इंस्टाग्राम पर मंदीप उर्फ मदिया के 15 हजार 200 के करीब फॉलोवर्स थे। अब वो 300 घटकर 14 हजार 900 के करीब आ गए। एक ही दिन में 300 फॉलोवर्स कम होने के बाद लगता है कि मदिया जहां भी फरारी काट रहा है। उसके चेहरे पर चिंता की लकीरें जरूर आ गई होगी। वहीं झुंझुनूं पुलिस की अभियान सफल होता दिखाई दे रहा है। यही नहीं इंस्टाग्राम पर अब मंदीप उर्फ मदिया की रील्स पर व्यूज एकदम ठहर गए है। साथ ही लाइक और कमेंट भी डिलिट करने में कई फॉलोवर्स लग गए है। झुंझुनूं पुलिस की यह डिजिटल दबिश ना केवल मंदीप उर्फ मदिया, बल्कि उन बदमाशों के लिए भी एक नई सीख होगी। जो इंस्टाग्राम पर रील डालकर युवाओं को गलत रास्ते पर जाने के लिए प्रेरित करते है। पुलिस ने तीन नाबालिगों की भी काउंसलिंग की है। जिन्होंने मंदीप उर्फ मदिया व अन्य बदमाशों के अकाउंट फॉलो किए है। साथ ही एसपी ने कहा है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

अब तक 19 फॉलोवर्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बदमाशों, खासकर मंदीप उर्फ मदिया और उसके साथियों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले अब तक 19 फॉलोवर्स को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें धनूरी पुलिस ने छह, बिसाऊ पुलिस ने पांच, मंडावा पुलिस ने तीन युवकों को पूर्व में गिरफ्तार किया था। वहीं अब पिलानी पुलिस ने 30 वर्षीय धींधवा बिचला निवासी संदीप कुमार पुत्र विद्याधर जाट, झेरली निवासी 25 वर्षीय लोकेश सिंह पुत्र भवानी सिंह राजपूत, पिलानी कस्बे के वार्ड नंबर पांच निवासी 22 वर्षीय समीर खान पुत्र सलीम खान लीलगर को, बबाई पुलिस ने ढाणी लोढ़ा की तन कालोटा निवासी 27 वर्षीय विजेश पुत्र ख्‍यालीराम गुर्जर तथा मेहाड़ा थाना पुलिस ने ढाणी मांगलिया तन बांसियाल निवासी 24 वर्षीय सचिन उर्फ महाकाल पुत्र लीलाधर गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here