मोदी वर्ल्ड स्कूल निदेशक आकाश मोदी प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एज्यू आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित

0
8

झुंझुनूं । अजीत जांगि​ड़
मोदी वर्ल्ड स्कूल विज्डम सिटी के लिए गौरव का क्षण रहा जब स्कूल के निदेशक आकाश मोदी को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में इंटरनेशनल एज्यू आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान एनुअल इंटरनेशनल प्रदर्शनी एंड कॉन्फ्रेंस डीआईडीएसी इंडिया द्वारा प्रदान किया गया। जिसे शिक्षा जगत में अत्यंत प्रतिष्ठित माना जाता है। जानकारी देते हुए प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा ने बताया कि यह प्रतिष्ठित सम्मान आकाश मोदी को एक दूरदर्शी और प्रेरणादायी तथा शिक्षा के युवा नेतृत्व के रूप में उनके दीर्घकालिक समर्पण, नवाचार और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। आकाश मोदी ने अपने विजन से शिक्षा में आधुनिक तकनीक को अपनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए शिक्षा को नई दिशा और ऊंचाई प्रदान की है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नित नए नवाचार, आधुनिक पारम्परिक शिक्षा एवं जीवन मूल्यों का नवीन शिक्षा पद्दति में समावेश करने, हमेशा नवाचारों को शिक्षा में लागू करने एवं समय के साथ उनमे परिवर्तन करने तथा साथ ही शिक्षा में सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए सम्मानित किया गया है। उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी, मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, प्रिंसिपल डाॅ. रविशंकर शर्मा, वाइस प्रिंसिपल सरोजसिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा तथा एडमिनिस्ट्रेटर कमलेश कुलहरि सहित समस्त मोदी वर्ल्ड स्कूल परिवार ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here