महाविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

0
6
Screenshot

झुंझुनूं । अजीत जांगि​ड़
श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर सुरेंद्रसिंह ने बताया कि कॅरिअर काउंसिल एवं प्लेसमेंट सेल शुभ शिक्षा नई दिल्ली एवं मणिपाल एकेडमी बेंगलुरू के संयुक्त तत्वावधान में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी एवं आईसीआईसीआई बैंक में सहायक प्रबंधक के पद के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। कॅरिअर काउंसिल एवं प्लेसमेंट सेल प्रभारी डाॅ. संजीव कुमार ने सहायक प्रबंधक पद की योग्यता, वेतन एवं चयन प्रकिया के बारे में बताया। शुभ शिक्षा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोली झा ने सहायक प्रबंधक पद पर चयनित होने के पश्चात होने वाली ट्रेनिंग के बारे में विस्तार से बताया। मणिपाल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई के स्टेट हैड मिथिलेश कुमार तिवारी ने पीपीटी के माध्यम से मणिपाल एकेडमी का वर्चुअल अवलोकन करवाया। शुभ शिक्षा के प्रबंधक अनिता जैन ने बैंक में सहायक प्रबंधक पद पर नियुक्ति पश्चात पदस्थापन संबंधी जानकारी दी। इस दौरान मंच संचालन डॉ. बरखा ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. सुरेश कुमार, रतनसिंह पायल, उदयसिंह सहित समस्त महाविद्यालय सदस्य उपस्थित रहे।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here