चूरू। पंढरपुर (महाराष्ट्र) से घुमान (पंजाब) तक नामदेव जी महाराज के अनुयायियों की ओर से आयोजित साइकिल व रथ यात्रा का घांघू पहुंचने पर बुधवार को भव्य स्वागत किया गया। नामदेव जी महाराज की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार करने, शांति, बंधुत्व व सामाजिक सद्भाव का संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित इस दल में 130 साइकिल यात्रियों सहित कुल 180 धर्मप्रेमी शामिल हैं।
2 नवम्बर से शुरू हुई यह यात्रा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब होती हुई 3 दिसंबर को घुमान पहुंचेगी। गांव के नामदेव दर्जी समाज ने रथयात्रा में स्थापित नामदेवजी महाराज की चरण पादुका का पूजन किया। इस मौके पर संघ के वरिष्ठ सदस्य पत्रकार सूर्यकांत भिषे, कोषाध्यक्ष मनोज मांढरे, राजेन्द्र कृष्ण कापसे, चैतन्य फुलसरे का नामदेव दर्जी समाज ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर नेमीचंद बाटू, सोहनलाल गादा, भंवरलाल बाटू, परमेश्वर लाल दर्जी, नानूराम, जगदीश प्रसाद, सुभाषचंद्र, मुरारीलाल, मनफूल, सुरेश गादा ने यात्रियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में यात्रियों ने नामदेव जी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी। श्रवण कुमार, कमलेश, नथमल, संजय कुमार, पवन कुमार, मुकेश बाटू, राधेश्याम, राजेन्द्र प्रसाद, प्रदीप, मनीष, नवीन, श्यामसुंदर ने आयोजन में सहयोग किया। कार्यक्रम में नामदेव समाज की सैंकड़ों महिलाएं भी मौजूद थी।
चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया











