सेवा और मानवता के संदेश के साथ क्लब सदस्यों ने मरीजों को प्रदान किए फल, समाज सेवा को बताया प्रेरणादायक परंपरा
चूरू। लायंस क्लब की ओर से क्लब के बालकिशन राजगढ़िया के सुपुत्र हर्षित राजगढिया के जन्मदिन पर मातृ-शिशु भारतीय अस्पताल में फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलकित राजगढ़िया, हर्षित राजगढ़िया व तारानगर पंचायत समिति के प्रधान लायन संजय कस्वां आदि मौजूद रहे। लायंस क्लब चूरू के अध्यक्ष लायन राजीव शर्मा ने कहा कि क्लब सदस्य शुभ अवसरों पर सेवा गतिविधियां करते हैं, तो यह समाज में प्रेरणा का कार्य करती हैं। व्यक्तिगत खुशी को समाज सेवा के साथ जोड़ना लायंस क्लब की सच्ची पहचान है। ऐसे आयोजन मानवता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाते हैं। प्रधान लायन संजय कस्वां ने कहा कि लायंस क्लब की ओर से हर अवसर पर सेवा कार्यों को प्राथमिकता देना वास्तव में अनुकरणीय है।समाज सेवा के माध्यम से मनाने की यह परंपरा समाज को सकारात्मक दिशा देती है। कार्यक्रम में ज़ोन चेयरमैन चंद्रप्रकाश खत्री, कार्यक्रम संयोजक ताराचंद प्रजापत, दीनदयाल सैनी, एमजेएफ अनुराग शर्मा, शंकरलाल सैनी, कमल जांगिड़, अशोक जांगिड़, राजीव चाहर, सुनील टकणेत, महेंद्र धानुका, आबिद खान सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया











