झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी में खेलो इंडिया एवं यूथ कबड्डी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गर्ल्स कबड्डी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 27 नवंबर तक संचालित होगा। कैंप में किसी भी विद्यालय, कॉलेज या संस्थान की इच्छुक लड़कियां भाग ले सकती हैं। पंजीकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 500 रुपए रखा गया है। जबकि कैंप अवधि के दौरान प्रतिभागियों के रहने–खाने की व्यवस्था पूरी तरह निशुल्क रहेगी। इच्छुक प्रतिभागी अपना नाम मोबाइल नंबर 9467529744 पर करवाकर पंजीकरण करा सकती हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह पहल ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों की छात्राओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगी और कबड्डी जैसे भारतीय खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह बढ़ाएगी। सिंघानिया विश्वविद्यालय ने सभी इच्छुक छात्राओं से समय पर पंजीकरण करवाने की अपील की है।
चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया














