बोर्ड परीक्षा में सफलता के मंत्र, प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के लिए आयोजित हुआ मार्गदर्शन सेमीनार

0
5

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित प्रिंस इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रेरक सत्र का आयोजन किया गया। संस्थान निदेशक निर्मल कलेर ने बताया कि इस सत्र में विद्यार्थियों को परीक्षा के दबाव को सफलतापूर्वक प्रबंधित करने और उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण सफलता के सूत्र प्रदान किए गए। सत्र के दौरान प्रिंस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरमैन डॉ. जीएल कालेर ने विद्यार्थियों को बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और कड़ी मेहनत ही सफलता की एकमात्र कुंजी है। इस बात पर जोर दिया गया कि प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा था कि सफलता सिर्फ 1 प्रतिशत भाग्य है और 99 प्रतिशत कड़ी मेहनत। प्रिंसिपल अनिता पंत शर्मा ने विद्यार्थियों को अपनी मेहनत पर भरोसा रखने और पूरे समर्पण के साथ अध्ययन करने की सलाह दी। बताया कि परीक्षा में सफलता के लिए गलत रास्तों (शॉर्टकट) का सहारा लेना अंततः नुकसानदायक साबित हो सकता है। इस विशेष अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा ने विद्यार्थियों को यह भी प्रेरित किया गया कि वे जीवन में धूप-छांव (संघर्ष और सुख) दोनों का सामना करने के लिए तैयार रहे। सफलता की यात्रा में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया गया। ताकि वे अपने सपनों को साकार कर सकें। वहीं प्रिंसिपल महेंद्र सैनी ने मेहनत के साथ-साथ अच्छी आदतें और सकारात्मक विचारों वाली अच्छी संगत रखने को भी संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए त्रिवेणी बताया गया। इस प्रेरक सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाना और उन्हें बोर्ड परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण में आत्मविश्वास से भरपूर बनाना था। इस अवसर पर संस्थान एकेडमिक डायरेक्टर समीर शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. अनिता पंत शर्मा, महेंद्र सैनी, पीसीआई हैड अनूप सिंह व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here