बाल जागरूकता सप्ताह के तहत सूरजगढ़ में हुआ कार्यक्रम

0
4
Screenshot

जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस के सहयोगी राजस्थान महिला कल्याण मंडल की ओर से आयोजन

सूरजगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस एवं राजस्थान महिला कल्याण मंडल के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता एवं भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसीबीईओ अनिल शर्मा, एबीडीओ धर्मवीर व कार्यवाहक प्रधानाचार्य बिपाशा राज ने की। कार्यक्रम का संचालन मनोज एवं व्याख्याता सुनिता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की विषय बचपन बचाओ पर राजस्थान महिला कल्याण मंडल से काउंसलर टीना, मनोज और अदिति मौजूद रहे। एसीबीईओ अनिल ने कहा बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। जागरूकता ही वह शक्ति है। जो बच्चों को हर परिस्थिति में सुरक्षित रखती है। अतिरिक्त विकास अधिकारी धर्मवीर ने बच्चों को विभिन्न बाल–सुधार, सामाजिक कल्याण और सरकारी सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार बच्चों के शिक्षा, सुरक्षा और उत्थान के लिए कई प्रभावी योजनाएं चला रही है। जिनका लाभ हर ज़रूरतमंद बच्चे तक पहुंचना अनिवार्य है। टीना चौरसिया ने बताया कि यह कार्यक्रम राजस्थान महिला कल्याण मंडल और जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस द्वारा संयुक्त रूप से संचालित 100 दिवसीय बाल–सुरक्षा एवं बाल–विवाह मुक्त अभियान का हिस्सा था। अभियान का उद्देश्य जिले के स्कूलों, समुदायों और पंचायतों में बच्चों के अधिकारों, बाल सुरक्षा, बाल विवाह निषेध और कानूनी जागरूकता को मजबूत करना है। इस अभियान के तहत जिलेभर में लगातार जागरूकता कार्यक्रम, कार्यशालाएं और बाल–सुरक्षा संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी विद्यार्थियों को फील्ड समन्वयक अदिति और मनोज द्वारा बाल विवाह न करने और न होने देने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस कंट्रोल रूम 112 तथा अन्य आपातकालीन सेवाओं की जानकारी भी दी गई। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्या बिपाशा राज ने बाल कल्याण समिति, जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन एलायंस और राजस्थान महिला कल्याण मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल बच्चों के मनोबल को बढ़ाते हैं। बल्कि उन्हें अपने अधिकारों, सुरक्षा और समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक भी बनाते हैं। उन्होंने बच्चों को बाल सुरक्षा, जागरूकता और स्वस्थ समाज निर्माण के लिए प्रेरित किया।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here