शराब ठेकेदारों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

0
6

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शराब ठेकेदार यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। उक्त मांगो को लेकर जयपुर में राजस्थान के शराब कारोबारियों का विशाल प्रदर्शन की बात ज्ञापन कही गई है। सौंपे गए ज्ञापन में लिखा गया है कि प्रदेशभर के मदिरा ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है। जिनका अभी तक निराकरण नहीं हुआ। सीएम से मांग की गई है कि मदिरा दुकानों को खोलने का समय रात्रि 11 बजे करने, मदिरा उठाव की गांरटी को त्रैमासिक करने, मद्य संयम नीति के पालन में पैनेल्टी को मार्जिन से ज्यादा नहीं लगाने, विभागीय तकनीकी खराबी का दंड अनुज्ञाधारियों पर नहीं लगाने, एएलएफ के माल को गारंटी में शामिल करने व कोरोना काल की बकाया को पूर्णतया समाप्त करने जैसी मांग है। ऐसी समस्याओं से निजात दिलाई जाए। ताकि दुकानों का संचालन नियमित और सही हो। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में जयसिंह गुर्जर, लखन सिंह, बीजू सिंह, इशफाक आदि प्रतिनिधि शामिल थे।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here