झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंडावा रोड स्थित ढूकिया हॉस्पिटल झुंझुनूं में 19 नवंबर बुधवार को सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक निशुल्क बीएमडी जांच कैंप का आयोजन किया जाएगा। कूल्हा और घुटना जोड़ प्रत्यारोपण के सीनियर स्पेशलिस्ट डॉ. रामनिवास स्वर्णकार ने बताया कि जिसको भी जोड़ों में दर्द, अकड़न, लालीमा, सूजन, मांसपेसियों में कमजोरी आदि समस्या हों तो कैंप में निशुल्क बीएमडी की जांच करवाएं। बीएमडी जांच द्वारा हड्डियों एवं जोड़ों में कैल्सियम एवं अन्य मिनरल्स की जांच की जाएगी। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को निशुल्क बीएमडी जॉच कैंप का आयोजन किया जाता है। जिससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। उन्होंने बताया कि ढूकिया हॉस्पिटल में मां योजना (चिरंजीवी), ईसीएचएस, आरजीएचएस, ईएसआईसी में कूल्हे एवं घुटने जोड़ प्रत्यारोपण कैशलेस किए जाते है।
चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया











