झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जेबी शाह गर्ल्स पीजी कॉलेज महाविद्यालय में सोमवार को साहित्यिक प्रदर्शनी नया आंगन का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय में संचालित हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू विषय के सहायक आचार्यों के निर्देशन में छात्राओं द्वारा विषय संबंधित विभिन्न विषयों पर मॉडल बनाकर प्रस्तुतिकरण दिया गया। निर्णायक की भूमिका शशिप्रकाश अहलावत एनएसएस नोडल अधिकारी एवं सहायक आचार्य हिंदी, प्रीतम सहायक आचार्य अंग्रेजी, खुर्शीद सेवानिवृत प्राचार्य ने निभाई। इस प्रदर्शनी में प्रथम स्थान बीए प्रथम सेमेस्टर की रौनक मारवाल व प्रिया गहलोत अंग्रेजी ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान जास्मिन बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हिंदी व तृतीय स्थान स्थान सानिया और समरीन बीएससी प्रथम हिंदी ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन स्वरूप सभी छात्राओं को प्राचार्या डॉ. योगिता शर्मा व निर्णायकगण द्वारा प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।










