निशुल्क चिकित्सा शिविरों से मिलती है आमजन को राहत- कौशल्या बिश्नोई

0
9

विफा के फिजियोथैरेपी कैंप में 54 मरीज हुए लाभान्वित

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय इंदिरा नगर में रविवार को विप्र फाउंडेशन महिला जिला संगठन के तत्वावधान में आयोजित फिजियोथैरेपी निशुल्क चिकित्सा शिविर में 54 मरीजों को व्यायाम व आधुनिक मशीनों के उपचार से लाभ मिला। जानकारी देते हुए संगठन की जिलाध्यक्ष ममता शर्मा व पूनम शर्मा ने बताया कि विप्र फाउंडेशन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आशा शर्मा व शिक्षाविद सुधा शर्मा के मार्गदर्शन में रविवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक एक निशुल्क फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन इंदिरा नगर स्थित सुभाष मार्ग बी 115 बेसमेंट में किया गया। जिसका उद्घाटन भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर फीता काटकर झुंझुनूं एसडीएम कौशल्या बिशनोई, विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, विप्र फाउंडेशन जिला संयोजक उमाशंकर महमिया व पार्षद कुलदीप पूनियां, एडवोकेट सुशील जोशी के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपखंड अधिकारी कौशल्या बिश्नोई ने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविरों से जरूरतमंद व आमजन को राहत मिलती है। फिजियोथैरेपी के माध्यम से दर्द से पीड़ित कई पुराने रोगियों को उपचार मिलता है। शिविर में पिलानी के सुप्रसिद्ध डॉ. जितेंद्र मौर्य के नेतृत्व में उनकी अनुभवी टीम डॉ. विकास व डॉ. ममता द्वारा सेवाएं दी गई व 54 रोगियों का व्यायाम और आधुनिक मशीनों से उपचार किया गया। शिविर के प्रारंभ में फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा उपखंड अधिकारी और उपस्थित अतिथियों का माला, दुपट्टा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। शिविर संयोजक शिक्षाविद् पूनम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में निशुल्क सर्वाइकल, घुटना दर्द, फ्रोजन शोल्डर, टेनिस एल्बो, कंधा दर्द ,कमर दर्द, पैरों में दर्द, सूनापन एवं रिंगण बाय जैसे रोगों के लिए फिजियोथैरेपी की सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, श्यामसुंदर शर्मा, रामगोपाल शर्मा बीएमएस, राजेंद्र जोशी, राकेश सहल, अनिल जोशी, अमित पांडे, मनोहर धूपिया, उमर कुरैशी, सीए रवींद्र मरोलिया, अरविंद चौबे, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. शशि मरोलिया, सुनीता रुंथला, रेणु चोटिया, सुमित्रा चौबे, एडवोकेट अंजू शर्मा, सियाराम शर्मा, डॉ. नीरू खींचा, शकुंतला शर्मा, अनिल चोटिया सहित ने शिविर में व्यवस्था में अपना योगदान दिया।

शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अब सख्त कार्रवाई | License होंगे Cancel | SP जय यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here