
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पतंजलि योग समिति के सानिध्य में पेंशन समाज भवन में रविवार सुबह भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने दीप प्रज्ज्वललन के साथ योग शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी पवन कुमार ने उपस्थित योग साधकों एवं सह योग शिक्षक बनने वाले साधकों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन योगाभ्यास करवाया। उन्होंने कहा कि आप सह योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी अलग योग क्लास लगा सकते हैं एवं पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सदस्य बन कर आने वाले समय में विश्व योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के सानिध्य में मुख्य योग शिक्षक का प्रशिक्षण ले सकते हैं। इस अवसर शुभकरण चौधरी के अलावा रामनिवास जिनोलिया, सम्पत बारूपाल, संजय अग्रवाल, बनवारीसिंह राठौड़, बजरंगसिंह शेखावत, जितेंद्र टीबड़ा, ओमप्रकाश मीणा, विनोद पुजारी, मनीराम खालिया, प्रेम पूनियां, मीना अग्रवाल, संतोष देवी, रजनी जिनोलिया, खुशी नूनियां, सुनिता नूनियां, सावित्री चौधरी, प्रीति शर्मा, सुमित्रा खालिया भी उपस्थित थे। शिविर सुबह पांच से सात बजे तक 30 नवंबर तक संचालित किया जाएगा।














